सिस्टम वह नहीं कि जिसमें नेक और ईमानदार आदमी जाए तो वह भी क्रूर और भ्रष्टाचारी बन जाए। बल्कि सिस्टम तो वह है कि जिसमें क्रूर-से-क्रूरतम और भ्रष्ट-से-भ्रष्टतम व्यक्ति भी जाए तो वह राष्ट्र और राष्ट्रवासियों की सेवा करने को विवश हो जाए। आज संपूर्ण भारत को ऐसे ही एक सशक्त सिस्टम की आवश्यकता है। देश की व्यवस्था चाहे कितनी है बद-से-बदतर क्यों ना हो उसे श्रेष्ठ बनाई जा सकती है। - योग गुरु का गव्यसिद्ध डॉ. अश्वनी कुमार
सिस्टम वह नहीं कि जिसमें नेक और ईमानदार आदमी जाए तो वह भी क्रूर और भ्रष्टाचारी बन जाए। बल्कि सिस्टम तो वह है कि जिसमें क्रूर-से-क्रूरतम और भ्रष्ट-से-भ्रष्टतम व्यक्ति भी जाए तो वह राष्ट्र और राष्ट्रवासियों की सेवा करने को विवश हो जाए। आज संपूर्ण भारत को ऐसे ही एक सशक्त सिस्टम की आवश्यकता है। देश की व्यवस्था चाहे कितनी है बद-से-बदतर क्यों ना हो उसे श्रेष्ठ बनाई जा सकती है। - योग गुरु का गव्यसिद्ध डॉ. अश्वनी कुमार
Digital Azadi का रचेता। मैंने Digital Marketing का ज्ञान अपने business को ऑनलाइन ले जाने के लिए सीखा। जब मैं सीख रहा था, मुझे डिजिटल मार्केटिंग में एक Opportunity दिखाई दी। डिजिटल मार्केटिंग एक ग्रोइंग सेक्टर है जिसमे हर साल कई लाख जॉब Opportunities आती हैं। आज के इस डिजिटल दौर में, हर कोई अपने बिज़नेस को ऑनलाइन ले जाना चाहता है पर कई कारणों की वजह से वह मुमकिन नहीं होता।
डिजिटल मार्केटिंग इतनी तेज़ी से बढ़ रहा है, मैं चाहता हूँ हर कोई डिजिटल मार्केटिंग सीखे और इसे सीखकर आज़ादी पाए – पैसों की आज़ादी, वक़्त की आज़ादी।